जगन प्रसाद
आगरा (फतेहपुर सीकरी) । थाना परिसर में एसीपी राजीव सिरोही की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे गणमान्य व संभ्रांत लोगों के बीच मुस्लिमों के सब वे रात तथा हिंदुओं के पर्व होली का आयोजन एक ही तिथि में होने को लेकर दोनों धर्मों के लोगों से वार्ता की । तथा निर्देशित किया कि एक दूसरे के आयोजनों का सम्मान करते हुए सौहार्द बनाए रखें। किसी भी घटना को लेकर सजगता से तत्काल पुलिस को सूचित करें ।
होली के पर्व पर किसी भी हुड़दंगियो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइकर्स पर भी लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए हैं । हाईवे व सड़कों पर तेज गति से दौड़ने पर ध्यान रखा जाएगा तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने बालों की निगरानी रखी जाएगी। होलिका दहन से पूर्व होलका के स्थलों से विवाद से बचें ।
मिश्रित आबादी में सामाजिक लोग एक दूसरे के त्योहारों के आयोजन का सम्मान करते हुए व्यवस्था बनाए रखें। उक्त संदेश एसीपी राजीव सिरोही द्वारा उपस्थित लोगों के बीच में दिए प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार द्वारा बताया गया थाना पुलिस द्वारा बाजार हुआ मिश्रित आबादी क्षेत्र में एसडीएम किरावली तथा एसीपी पुलिस बल सहित फ्लैग मार्च किया जाएगा।
पीस कमेटी की बैठक में चेयरमैन तिलोकचंद मित्तल, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम, पूर्व चेयरमैन हाजी बदरुद्दीन कुरेशी, मुरारी बजरंगी, राजेंद्र प्रजापति, डॉक्टर मुस्तकीम, अब्दुल कदीर, सुरेश बघेल, रमजान उस्मानी, टीकेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।