कंपनी की मनमानी से लोग परेशान: भरतपुर में ROB निर्माण ने बंद किया मुख्य मार्ग, परीक्षार्थियों को भी हुई भारी दिक्कत

Anil chaudhary
3 Min Read
demo pic

भरतपुर, राजस्थान: भरतपुर के उद्योग नगर क्षेत्र में स्थित रेलवे फाटक 38 पर बन रहे रेल ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य आमजन के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। ROB का निर्माण कर रही KCC कंपनी पर मनमानी का आरोप लग रहा है, जिसने मुख्य मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर, मिट्टी डालकर और गड्ढे खोदकर रास्ता बंद कर दिया है। इससे स्थानीय लोगों, यात्रियों और हाल ही में फर्स्ट ग्रेड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को भी आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वैकल्पिक मार्ग न बनने से बढ़ा आक्रोश

आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी की मनमानी की वजह से उन्हें आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। उनका मत है कि ROB निर्माण के दौरान मुख्य मार्ग को बंद करने से पहले कंपनी को एक वैकल्पिक मार्ग बनाना चाहिए था, और जब तक वैकल्पिक मार्ग नहीं बन जाता, तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाना चाहिए था।

See also  प्रख्यात डॉक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन, चिकित्सा जगत में उनकी योगदान को किया याद

यह आश्चर्यजनक है कि प्रशासनिक स्तर पर किसी जिम्मेदार अधिकारी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी किस तरह से लोगों को परेशान कर रही है।

परीक्षार्थियों को हुई भारी परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि 23 जून 2025 को आयोजित फर्स्ट ग्रेड परीक्षा के परीक्षार्थियों को भी अपने परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में काफी परेशानी हुई। मुख्य मार्ग पर लगे जाम की वजह से कई परीक्षार्थी समय पर केंद्र नहीं पहुँच पा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों के रोने और बिलखने पर उन्होंने अपने निजी वाहनों से उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया।

लंबे जाम से जनजीवन प्रभावित, प्रशासन से गुहार

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर, AEN, JEN, XEN सहित कई आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कई बार अवगत कराया है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। मौके पर प्रतिदिन लगने वाले लंबे-लंबे जाम ने आमजन के साथ-साथ स्थानीय लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।

See also  गाली गलौज का विरोध करने पर दबंग होने बुजुर्ग को दौड़ा-दौड़ा का पीटा, गंभीर रूप से घायल, आगरा रेफर

सौंपे गए ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि RBM अस्पताल से रीको रोड होते हुए जघीना, भवनपुरा, बराखुर, हथैनी, जिरौली, पीपला, नौगाया आदि गाँव के लोग, साथ ही उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के लोग भी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। इस रोड पर वाणिज्यिक वाहन, भारी वाहन, चार पहिया और दुपहिया वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक रहती है, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस जाम की समस्या का समाधान करते हुए जल्द से जल्द एक वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है।

क्या आपको लगता है कि प्रशासन को ऐसे बड़े निर्माण कार्यों से पहले वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए?

See also  इटावा कथा कांड: कथावाचकों संत यादव और मुकट सिंह यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत

 

See also  प्रख्यात डॉक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन, चिकित्सा जगत में उनकी योगदान को किया याद
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement