पिनाहट पुजारी हत्याकांड: 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा दोनों आरोपियों को

MD Khan
2 Min Read
थाना पिनाहट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शिव मंदिर के पुजारी की हत्या के नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा: पिनाहट थाना क्षेत्र में हुए शिव मंदिर के पुजारी कल्यान सिंह गोस्वामी की हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले के दो नामजद आरोपियों सियाराम और रामसुनील को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

क्या था मामला?

25 सितंबर, 2024 को पिनाहट थाना क्षेत्र के ग्राम उटसाना के जंगलों में स्थित शिव मंदिर के पुजारी कल्यान सिंह गोस्वामी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में सियाराम और रामसुनील, दोनों निवासी ग्राम पडुआपुरा, थाना पिनाहट को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

See also  आगरा: 100 टीबी मरीजों को गोद लेकर मुस्कान परिवार ने किया मानवता का काम

पुलिस ने कैसे किया खुलासा?

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर इस मामले में दो विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने 26 सितंबर को संयुक्त अभियान चलाकर चंबल नदी के किनारे जंगलों और मंदिरों की तलाशी ली। इसी दौरान, टीम ने दोनों आरोपियों को चंबल नदी के ऊँचे टीले पर स्थित नेपाली बाबा आश्रम के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी रामसुनील ने बताया कि हत्या के बाद उसने मृतक का मोबाइल फोन तोड़कर मंदिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया था जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया।

See also  नवागत उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने संभाला जलेसर का कार्यभार

पिनाहट पुजारी हत्याकांड में पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में काफी राहत की सांस ली है। लोगों को उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी।

 

See also  Agra News : पापा संस्था की लगातार शिकायतों के बाद स्कूलों को मान्यता हरण का नोटिस जारी.
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.