छटीकरा: थाना जैत क्षेत्र के राधिका बिहार कॉलोनी में मंगलवार की रात घर के सामने खड़ी बाइक R15 चोरी हो गई। पीड़ित अर्जुन कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
अर्जुन ने बताया कि उनकी बाइक रात में दरवाजे के सामने खड़ी थी। जब वह सुबह उठे, तो देखा कि बाइक गायब है। उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला।
पीड़ित ने जैत पुलिस को शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिल गई है और जांच की जा रही है।