पुलिस ने 15 हजार के इनामी साइबर ठग को पकडा

2 Min Read

मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने 15 हजार के इनामी साइबर अपराधी को साइबर ठगी के पैसे को निकालने के लिए सेफ बैंकिंग उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पास से नौ माइक्रो एटीएम, स्वाईप मशीन, 11 अदद पेटीएम क्यूआर कोड, 15 आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, चार एचडीएफसी बैंक पासबुक, छह फीनो पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट किट, आठ एटीएम कार्ड, 20 चैक बुक  बरामद हुए है।

प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना थाना गोवर्धन के मुताबिक इरफान पुत्र जोरमल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना गोवर्धन ने वर्ष 2019 में बीएससी मैथ में पूर्ण करने के साथ साथ स्व. रोजगार के लिए वर्ष 2019 में सरकार की योजना के अंतर्गत जन सेवा केन्द्र लिया। जिसके अन्तर्गत अभियुक्त इरफान अपने गांव व आस पास के गांव के लोगों के आय, जाति, निवास, सुकन्या योजना आदि के प्रमाण पत्र बनाने लगा। तथा  जनसेवा केन्द्र के माध्यम से फिंगरप्रिंट से पैसे निकालकर बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराता था।

अभियुक्त के गांव व आस पास के गांव में काफी लोग टटलू बाजी (साइबर अपराध) के धंधे में संलिप्त हैं। ये ऑनलाईन ठगी का धन्धा करते हैं। लाखों रुपये कमाते हैं। ऑनलाइन ठगी के पैसों को सुरक्षित तरीके से निकालने के लिये उन्हें बैंक खातों की आवश्यकता होती थी उनकी इस आवश्यकता का लाभ उठाते हुए इरफान ने साइबर ठगों को सेफ बैंकिंग उपलब्ध कराएं और बैंकिंग की सुविधा देना चालू कर दिया। वो लोग देश प्रदेश के लोगों से ठगी करके खातो में पैसा डलवाते एबज में सुरक्षित तरीके से निकाल कर देने के बदले 10 से 20 प्रतिशत तक कमीशन लेता था।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version