ग्राम पंचायतों से अनावश्यक भार हटाकर सुनियोजित विकास कराने की मांग
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। रविवार को आगरा जनपद के दौरे पर आए केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल से होटल ताज कन्वेंशन सेंटर में प्रधान संगठन के अकोला ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक चाहर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रथम बार आगमन पर उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान प्रधान संगठन द्वारा केंद्रीय मंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापनपत्र सौंपकर ग्राम पंचायतों की ज्वलंत समस्याओं के निदान की मांग की।
ज्ञापनपत्र के मुताबिक ग्राम पंचायतों को प्राप्त हो रही धनराशि से सामुदायिक शौचालय केयरटेकर, पंचायत सहायकों, प्रधानों व सदस्यों के मानदेय सहित गौशाला व स्कूल आदि संस्थाओं के बिलों का भुगतान हो रहा है। इसके लिए पृथक रूप से फंड की व्यवस्था बनायी जाए।
ग्राम पंचायतों को कार्ययोजना बनाकर नियोजित विकास करने की स्वायत्तता प्रदान की जाए। मनरेगा के वित्तीय प्रबंधन का कार्य प्रधान व सचिव के डोंगल से करने, राजस्व विभाग के तालाब व सार्वजनिक भूमि के प्रबंधन हेतु पूर्ववती व्यवस्था के तहत भूमि प्रबंधन समिति की बैठक करने का अधिकार प्रधान व सचिव को संयुक्त रूप से प्रदान करने की मांग की गयी। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी हिम्मत सिंह, प्रताप सिंह, डॉ गंभीर सिंह, गजेंद्र सिंह, कमल सिंह, जयपाल सिंह आदि थे।