आगरा में NAT और NAS परीक्षा की तैयारी जोरों पर, शिक्षकों को दिए विशेष निर्देश

2 Min Read

आगरा: आगरा में होने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) और राष्ट्रीय आकलन परीक्षा (NAT) की तैयारी जोरों पर है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) आगरा, पुष्पा कुमारी के निर्देशन में डायट प्रवक्ता स्कूलों में जाकर परीक्षा की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

NAT और NAS परीक्षा की तारीखें

आगरा में NAT परीक्षा 22 नवंबर को कक्षा एक से तीन और 23 नवंबर को कक्षा 4 से 8 के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं, NAS परीक्षा 4 दिसंबर को कक्षा तीन, छह और नौ के चयनित विद्यालयों में होगी। NAS परीक्षा का आकलन परख ऐप के माध्यम से किया जाएगा।

डायट प्रवक्ताओं ने किया स्कूलों का निरीक्षण

आज डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने प्राथमिक बोदला बालक एवं कम्पोजिट विद्यालय श्यामा देवी और मंडी सईद खां विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने शिक्षकों को ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कराने और बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करने के निर्देश दिए।

शिक्षकों को दिए गए निर्देश

डायट प्रवक्ताओं ने शिक्षकों को निम्नलिखित निर्देश दिए:

  • ओएमआर शीट भरने का अभ्यास बच्चों को कराएं।
  • परीक्षा के पैटर्न और प्रश्न प्रकार के बारे में बच्चों को बताएं।
  • बच्चों को परीक्षा के दौरान शांत रहने और ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करें।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल को रोके।

परीक्षा का उद्देश्य

NAT और NAS परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के सीखने के स्तर का आकलन करना है। इन परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • NAT परीक्षा 2 घंटे की होगी और NAS परीक्षा 90 मिनट की होगी।
  • परीक्षा में बच्चों के गणित, विज्ञान, भाषा और पर्यावरण जैसे विषयों का ज्ञान परखा जाएगा।

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version