आगरा (फतेहाबाद) : थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव रसूलपुर में बुजुर्ग नत्थीलाल कुशवाहा (लगभग 70 वर्ष) की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने धरना प्रदर्शन किया। यह मामला तब शुरू हुआ जब दबंगों ने बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब परिवार के लोग उसे बचाने आए, तो उन पर भी हमला हुआ, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में आगरा के इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने थाना फतेहाबाद में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की, तो परिवार ने धरने का सहारा लिया।
धरने के तीसरे दिन पीड़ित परिवार में आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। परिवार ने स्पष्ट किया कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चलेगा, तब तक वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।
प्रदर्शनकारी परिवार के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को मजबूत किया, जिससे उनकी नाराजगी और भी बढ़ गई। स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई समाधान न मिलने पर तनाव और भी बढ़ सकता है।
संवाददाता: देवेंद्र सिंह कुशवाहा