आगरा । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपे और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। आगरा मंडल के युवा अधिवक्ता संघ ने प्रोफेसर अरविंद मिश्रा, पूर्व विधि सलाहकार महामहिम राज्यपाल यूपी और मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली और मोहिनी तोमर के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की अपील की गई।
जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन को एसीएम अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय आगरा को सौंपा गया। ज्ञापन में मृतक अधिवक्ता स्व. मोहिनी तोमर के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने, रासुका लगाने, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की गई। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने के समर्थन में नारे लगाते हुए जब अधिवक्ता जिलाधिकारी महोदय के कक्ष की ओर बढ़े, तो वहां उपस्थित एसीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर मुख्यमंत्री के कार्यालय को भेज दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रोफेसर अरविंद मिश्रा, पूर्व विधि सलाहकार महामहिम राज्यपाल यूपी, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अजीत सिंह, उमेश कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा, राहुल चौधरी, शुभम ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, केशव कुमार, और मनीष अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।