आगरा । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में 22 व 23 अक्टूबर को जनपद की 117 न्याय पंचायतों के 585 शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने शिक्षक डायरी, शिक्षण योजना, टीएलएम, दीक्षा ऐप, रीड अलॉन्ग ऐप, निपुण लक्ष्य ऐप, गणित एवं विज्ञान किट तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रिंट सामग्री का शिक्षण में प्रभावी उपयोग, निपुण तालिका को अनिवार्य रूप से भरे जाने ,अभिभावकों एवं एसएमसी सदस्यों के साथ शैक्षिक संगोष्ठी कराने, समस्यात्मक छात्रों की पहचान कर उनके लिए उचित उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था शिक्षक संकुल स्तर पर शत प्रतिशत छात्रों को माह दिसम्बर तक निपुण बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने, समस्त शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक छात्र का साप्ताहिक आंकलन करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने , दीक्षा एप से आठ सप्ताह का स्कूल रेडीनेस कैलेंडर डाउनलोड करके क्रिन्यान्वयन करने व स्विफ्ट चैट एप का नियमित साप्ताहिक उपयोग करने हेतु शिक्षकों को निर्देश देते हुए प्राचार्य ने शिक्षक संकुल बैठकों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
दो दिवसीय बैठक में निपुण प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद गौतम ने नवम्बर माह में आयोजित होने वाली नैट परीक्षा व दिसम्बर माह में आयोजित होने वाली नैस परीक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रवक्ता एवं सेवारत प्रभारी डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए सभी से प्रदेश में जनपद को शीर्ष तीन स्थान में लाने का आह्वान करते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में नैस व नैट परीक्षा के अभ्यास पर जोर दिया। एसआरजी मीना पुष्कर एवं डा अनुराग शर्मा ने विभिन्न बिन्दुओं पर जनपद का डाटा प्रस्तुत करते हुए सभी को निर्धारित समय पर डीसीएफ फार्म भरने हेतु निर्देशित किया । समीक्षा बैठक में डायट प्रवक्ता यशवीर सिंह, हिमांशु सिंह, डा मनोज वार्ष्णेय, संजीव कुमार सत्यार्थी, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, रचना यादव आदि का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर प्रभाकर शर्मा,गौरव भार्गव, अमित दीक्षित, लाल बहादुर सिंह, तिलक जंग, उमाशंकर दीक्षित सहित समस्त डायट स्टाफ मौजूद रहा ।