शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रो.रामगोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। करीब 3 घंटे तक चले होली मिलन समारोह में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान कविता पाठ करके मुलायम सिंह यादव को याद किया गया। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रामगोपाल, शिवपाल ने मुलायम के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सैफई महोत्सव ग्राउंड पर बने मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया कि- यह होली बिना रंगों की है। आदरणीय नेताजी के बिना सैफई की होली की कल्पना करना मुश्किल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सभी पर पूज्य नेताजी के स्नेह, आशीर्वाद और विचारों के विविध रंग बरसते रहें। नेताजी हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहें।
इससे पहले, मंगलवार रात अखिलेश यादव ने नेताजी की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर ट्विटर पर लिखा था कि- अबकी इन फूलों के रंग कहां इतने गहरे लगते हैं, इस बार तो मेले के झूले भी ठहरे-ठहरे लगते हैं।