करोड़ों की जमीन हड़पने वाले बिल्डर पिता-पुत्र भगोड़े! गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम!

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा: जगदीशपुरा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जे के मामले में फरार बिल्डर कमल चौधरी और उनके पुत्र धीरू चौधरी को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस को दोनों की कुर्की पूर्व उद्घोषणा का आदेश मिल गया है।

पुलिस ने मंगलवार को उनके घर पर आदेश की कॉपी चस्पा कर मुनादी कराई। अगर आरोपी एक निश्चित समय सीमा के भीतर हाजिर नहीं होते हैं, तो पुलिस उनकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की के लिए कोर्ट जाएगी।

इस बीच, सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुई कि कमल चौधरी और उनके पुत्र धीरू को उच्च न्यायालय से राहत मिल गई है। हालांकि, मंगलवार रात तक इस बारे में कोई आधिकारिक आदेश सामने नहीं आया था।

See also  आगरा में जुआ खेलते तीन लोग गिरफ्तार

बोदला में करोड़ों की जमीन पर कब्जे और फर्जी मुकदमे दर्ज कर निर्दोष परिवार को जेल भेजने के मामले में बिल्डर कमल चौधरी और उनके बेटे पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने आगरा सहित आसपास के जिलों में दबिश दी, लेकिन दोनों हाथ नहीं आ सके।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि विवेचक आनंद वीर सिंह ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 82 के आदेश के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। सोमवार को आदेश मिल गया। इससे बिल्डर पिता-पुत्र भगोड़े घोषित कर दिए गए।

Also Read:आगरा में करोड़ों की जमीन पर कब्जे मामले में SHO गिरफ्तार, ये तो केवल मोहरा है, असली खिलाड़ा तो कोई और ही है, जानिए कौन है वो …

See also  आगरा: होली के रंग में उपद्रव करने वालों की खैर नहीं !होली पर अछनेरा सर्किल में सख्त सुरक्षा व्यवस्था

मंगलवार को उनके घर पर ढोल पिटवाकर मुनादी कराई गई और धारा 82 का नोटिस चस्पा किया गया। अगर आरोपी एक निश्चित समय सीमा में कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं, तो कुर्की की कार्यवाही होगी।

See also  इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर सिर्फ शोर महचा रही है भाजपा सरकार-अखिलेश यादव
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment