वृंदावन के चैतन्य विहार फेज़-2 में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना हुई। चार नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर नौकर को बंधक बना लिया और लाखों रुपये के आभूषण और नगदी से भरी तिजोरी लूटकर फरार हो गए।
मथुरा (छटीकरा)। वृंदावन कॉलोनी चैतन्य विहार के फेस-2 में शनिवार सुबह दिनदहाड़े घुसे बदमाशों द्वारा नौकर को बंधक बनाकर लाखों के आभूषण और नगदी से भरी तिजोरी लूट ले जाने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच में जुट गई है।
श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत जॉनी गोस्वामी का चैतन्य विहार फेज-2 में मकान है। घटना के समय गोस्वामी परिवार घर में मौजूद नहीं था। वह तिरूपति बालाजी दर्शन के लिये गये हुये थे। शनिवार सुबह करीब दस और 11 के बीच चार लोग मकान में घुसे और नौकर अंतरिक्ष शुक्ला से गोस्वामी की पूछते हुये गुरू दक्षिणा लेने के बहाने मकान में घुस गये। जहां बदमाशों ने नौकर के हाथ पांव बांधकर तथा मुहं पर टैप लगाकर बंधक बना कर मोबाइल फोन छीन लिया।
बदमाशों ने किसी से मोबाईन फोन पर बात कर दूसरी मंजिल पर पहुंच गये और कमरे का दरवाजा तोड़कर लगभग डेढ सौ किलों की वजनी तिजोरी को चारो बदमाश उठा कर ले गये। नौकर ने बताया कि उस तिजोरी में लाख रूपये का कीमती सामान मुकुट, हार अन्य आभूषण और नगदी रखी थी। कुछ बाद नौकर ने किसी तरह बंधन मुक्त होकर पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया।
नौकर का कहना है कि चार बदमाशों में से एक का चेहरा देख लिया है। दिन दहाड़े हुई इस दुस्साहिक घटना से प्रकाश डालते हुये पडौसी युवक ने भी नौकर की बात को स्वीकार करते हुये बताया चार बदमाश मुंह पर गमछा बांधकर आये थे। डकैती की इस वारदात को अंजाम देते हुये साफ निकल गये।
इस घटना के संबंध में वृंदावन थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया है कि पुलिस टीम के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना को अंजाम देने वाले बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।