गुरूवार को जिले के भानुप्रतापपुर में भीषण हादसे में 7 स्कूली बच्चों की मौत की ख़ब़र है। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ऑटो से भिड़ गई । हादसे में सात बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर-कांकेर के बीच कोरर के पास यह बड़ा हादसा हुआ है। सड़क पर ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे आटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी । इस हादसे में आटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ।