पुलिस ने 25 हजार रुपए का रखा था इनाम
प्रदीप यादव
उत्तर प्रदेश एटा के समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जुगेंद्र यादव कई दिनों से फरार चल रहे थे। जुगेंद्र सिंह यादव पर 25 हज़ार का इनाम था। डकैती,छेड़छाड़ के आरोप में हुई गिरफ्तारी ।
जुगेंद्र सिंह यादव पर 90 मुकदमे दर्ज हैं। एटा पुलिस की एसओजी ने की गिरफ्तारी। जुगेंद्र सिंह यादव के लगातार फरार चलने से एटा पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया है।
गैंगस्टर एक्ट के मामले में सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव के बड़े भाई और इस केस के सह आरोपी सपा के अलीगंज से पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव हाल ही में जेल भेजे जा चुके हैं।
माफिया डॉन अतीक का बेटा अली जवानों से पूछ रहा, अब किसको टपकाया, दो एनकाउंटर से है डरा हुआ