अन्तर्राज्यीय तस्करों से एक करोड़ की चंदन लकड़ी बरामद
आंध्र प्रदेश से तस्करी कर मथुरा लाई गयी गई थी लकडी
सात तस्करों को किया गिरफ्तार, कार्यवाही के दौरान दो भाग
पुष्पा फिल्म देख कर आया तस्करी का आईडिया और बना डाला गैंग
दीपक शर्मा
अगर भारत
मथुरा। अन्तर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह से एक करोड रुपये कीमत की चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। आगरा एसटीएफ, वन विभाग और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही ट्रक से 563.1 किलोग्राम लाल चन्दन की लकडी जब्त की। इस दौरान गिरोह के सात सदस्यों को राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के आगे करीब 300 मीटर गोवर्धन की ओर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। जबकि दो भागने में सफल रहे हैं। दो अन्य लोगों का भी पुलिस को इनपुट मिला है। पुलिस इस तस्करी गैंग से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पुष्पा मूवी को देखकर उनके अन्दर लाल चन्दन की लकडी की तस्करी से होने वाले मोटे मुनाफे का लालच आया और मिलकर लाल चन्दन की तस्करी के लिए अपना एक गिरोह बनाया जो कि आन्ध्र प्रदेश से चन्दन की लकडी अवैध तरीके से मांगवाकर ऊंचे दामों में मथुरा के धार्मिक स्थलों एवं आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। पुलिस को इनपुट मिल रहा था कि गैर प्रांतों से लाल चन्दन की लकड़ी तस्करी कर काफी दिनों से मथुरा में लाई जा रही है। जिसे मथुरा व आस पास के क्षेत्र व धार्मिक स्थलांे पर महंगे दामों पर सपलाई किया जाता है। गोवर्धन की तरफ से इनोवा व होंडा सिटी कार में लाल चन्दन की लकडी आने वाली हैं जो राधा गुलमोहर रेजीडेंसी के आस पास कही भी गाडि़यों से उतारी जाएगी।
ये हैं गिरफ्तार और भागे हुए अभियुक्त
दीपक उर्फ दलवीर कुशवाह पुत्र नेम सिंह निवासी गांव कौछोड मऊआखेडा थाना क्वार्सी जिला अलीगढ, अजीत कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासी महाविद्या कालोनी मसानी थाना गोविन्दनगर मथुरा, सुमित उर्फ राम पुत्र निरंकार निवासी कीकी नगला थाना जैत वृन्दावन, चन्द्रप्रताप उर्फ बब्बू पुत्र राम अवतार निवासी कसूनी थाना पहासू जनपद बुलन्दशहर, सुमित दास उर्फ संजू पुत्र स्वप्न दास निवासी छोटे कपसी जनपद काकेर छत्तीसगढ़, जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी द्वारिकापुरी थाना कोतवाली जनपद मथुरा तथा रंजीत पुत्र शिशुपाल निवासी खानखेडा थाना बयाना भरतपुर राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि कान्हा पुत्र सतीश शर्मा निवासी डीग गेट मंडी राम दास थाना गोविन्दपुर जनपद मथुरा तथा स्वर्ण सिंह फौजी भाग निकलने में सफल हो गए। इनके अलावा राणा दिल्ली तथा सतीश शर्मा बयाना राजस्थान के नाम भी प्रकाश में आए हैं।
इस संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में उदय प्रताप सिंह पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स आगरा, प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल थाना हाईवे मथुरा, निरीक्षक हुकुम सिंह स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट आगरा, जेश परमार वन क्षेत्र अधिकारी वन विभाग मथुरा, तरुण सिंह सेक्सन अधिकारी वन विभाग मथुरा, आरडी मीना सेक्सन अधिकारी वन विभाग मथुरा, रविन्द्र बाबू चैकी प्रभारी सतोहा थाना हाईवे, अमित आनन्द चैकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाइवे आदि शामिल थे।