डरावनी रात! बाड़मेर के स्पा सेंटर से गायब हुई युवती, सुरक्षित मिली

admin
By admin
2 Min Read

बाड़मेर में क्रेटा कार सवार बदमाशों ने स्पा सेंटर में तोड़फोड़ कर युवती का अपहरण किया

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवती का अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले स्पा सेंटर में तोड़फोड़ कर फायरिंग की, फिर क्रेटा कार में युवती को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने 65 किलोमीटर दूर ले जाकर युवती को छोड़ा और फरार हो गए।

घटना बीती रात करीब 11 बजे बाड़मेर शहर के उत्तरलाई रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर की है। यहां क्रेटा सवार 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। स्पा के मालिक धनंजय ने बताया कि क्रेटा में करीब 3 लोग आए और सर्विस मांगी। स्पा मालिक धनंजय ने युवकों से कहा कि यहां सिर्फ मसाज होती है। इस पर तीनों बदमाशो जोर-जोर से चिल्लाने लगे और बदमाश ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद बदमाशों ने एक स्टाफ की लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाया और अपने साथ लेकर चले गए।

See also  वक्फ बिल की सुनवाई में पक्षकार बनी राजस्थान सरकार, कहा- हम भी हैं प्रभावित

घटना की सूचना मिलते ही रीको थाना पुलिस के साथ एसपी दिगंत आनंद, डीवाईएसपी आनंदसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और स्पा सेंटर का मुआयना किया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले सड़क मार्गों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की। इसी डर से घटना के कुछ घंटों बाद बदमाश अपहृत युवती को 65 किलोमीटर दूर बायतु में सुनसान इलाके पर छोड़दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को सुबह 4 बजे दस्तयाब किया। युवती को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने युवती से पूछताछ की है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

See also  ताज महोत्सव की चमक के बीच व्यापारियों को सता रहा घाटे का डर, महंगा किराया और पब्लिक के न होने से सता रहा घाटे का डर
Share This Article
Leave a comment