आगरा । होराइजन कंपटीशन स्कूल द्वार विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील पवार एवं डॉक्टर अरुण प्रताप सिकरवार ने किया। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अंकुर काबरा, ज्वाइन डायरेक्टर जय काबरा एवं संस्थान की प्रिंसिपल गायत्री वासवानी भी मौजूद रही।
प्रदर्शनी में छात्रों ने बहुत ही सुलझे लहजे में वहां कैसे चलना चाहिए हमारा मस्तिष्क कैसे काम करता है हमारा हृदय कैसे काम करता है एवं किस तरीके से हम एक ऑटो पायलट कर से अपने एक्सीडेंट से बच सकते हैं इसकी जानकारी संस्थान के मुख्य अतिथियों को दी बच्चों द्वारा दी गई । इस जानकारी से लेफ्टिनेंट कर्नल बहुत प्रभावित भी हुए।
इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अंकुर काबरा ने बताया की किस प्रकार उनके विद्यालय के छात्रों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काफी कम समय में इन प्रोजेक्ट को तैयार किया और एक बेहतर टीमवर्क का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी की भव्यता को देखते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल पवार ने संस्थान को भविष्य के साइंटिस्ट बनाने में योगदान देने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
ये था प्रदर्शनी में
यहां लगाई गई प्रदर्शनी में छात्रों ने हृदय का 3D मॉडल प्रदर्शित किया और हार्ट अटैक होने के कारण और निवारण प्रस्तुत किया यह प्रोजेक्ट देवेंद्र तरुण चंचल एवं आर्यन द्वारा बनाया गया।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन को मिलकर बच्चों ने एक ऐसी गाड़ी का निर्माण किया जिसमें उपस्थित सेंसर से गाड़ी अपनी गति का निर्धारण खुद ही करेगी।
जलवायु परिवर्तन प्रदूषण एवं अम्लीय वर्षा के कुप्रभावों को कम करने के उपाय किडनी बचाव ट्रैफिक नियम का ठीक से पालन किस प्रकार किया जाए इसके एक से एक मॉडल विद्यार्थियों ने लाइव प्रोजेक्ट के तौर पर प्रस्तुत किया।
आजकल की इलेक्ट्रॉनिक युग में बच्चों ने एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का लाइव मॉडल तैयार किया जिससे कि किसानों की खेती की लागत काम हो सके और किसानों को फायदा प्राप्त हो सके।
सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के जीवंत प्रदर्शन ने अतिथियों को अचंभित किया।
इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का छात्रों के प्रोजेक्ट बनाने और उसे सही ढंग से प्रदर्शित करने के लिए बहुत योगदान रहा।