आगरा: लाडो प्रोडक्शन के बैनर तले आगरा में शूट हुई शॉर्ट फिल्म “एक कहानी स्त्री की” अब यूट्यूब पर सोनोटेक वीडियो चैनल पर रिलीज़ हो गई है और इसकी स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है. यह फिल्म हर भारतीय को जागरूक करने का उद्देश्य रखती है.
पूर्व में मिला सम्मान
“एक कहानी स्त्री की” को पहले ही ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जो फिल्म की गुणवत्ता और सामाजिक प्रासंगिकता को दर्शाता है.
आगरा के कलाकारों का योगदान
इस शॉर्ट फिल्म में आगरा के स्थानीय कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है, जिससे फिल्म और भी प्रभावशाली बनी है. बुधवार रात फिल्म के डायरेक्टर द्वारा कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
फिल्म का उद्देश्य
शॉर्ट फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर पंकज शर्मा और आगरा के “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा ने बताया कि “एक कहानी स्त्री की” आजकल हो रहे मासूम बच्चियों, बालिकाओं और महिलाओं के अपहरण, अत्याचार और बलात्कार के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे.
फिल्म की टीम
-
दर्शिता (Distributor): सोनोटेक वीडियो
-
बैनर (Banner): लाडो प्रोडक्शन
-
लाइन प्रोड्यूसर (Line Producer): त्रिमोहन मिश्रा
-
लेखक एवं असिस्टेंट निर्देशक (Writer and Assistant Director): निखिल दत्त
-
डी.ओ.पी. (Director of Photography): मनीष कुशवाह, कृष्णा कुशवाहा
-
एडिट (Editor): रोहित शाह
-
आवाज़ (Voice Artist): चरित्र अभिनेता दीपक शर्मा
-
कलाकार (Cast): अनुष्का शर्मा, अंशिका अग्रवाल, श्वेता सिंह, पंकज शर्मा, त्रिमोहन मिश्रा, बॉबी देव, अमित शर्मा
-
प्रोडक्शन (Production): पुष्पा देवी, अनुज अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, दीपक देवसन
-
मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist): कामिनी श्रीवास्तव
फिल्म की उपलब्धता
“एक कहानी स्त्री की” अब यूट्यूब पर सोनोटेक वीडियो चैनल पर देखी जा सकती है.