सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़। कस्बे के अग्रवाल भवन परिसर में अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा तृतीय महारक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार, अपना घर आश्रम के विनोद खंडेलवाल, समिति के संस्थापक रम्मोलाल, अध्यक्ष कृष्ण कुमार गर्ग ने मां सरस्वती और महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में विशिष्ट अतिथि निवर्तमान विधायक महेश गोयल रहे तथा निवर्तमान विधायक महेश गोयल द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया। शिविर में तीन ब्लड बैंको की सहभागिता रही। शिविर में सेल्फी पॉइंट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा आयोजित तृतीय महा रक्तदान शिविर में 323 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में सभी रक्त दाताओं में भारी उत्साह देखा गया। महिलाओं में भी रक्त दान करने के प्रति भारी उत्साह देखा गया। इस शिविर में ऐसे रक्तदाता अधिक थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। कुछ महिलाएं हिमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर सकी।
उप जिला अधिकारी ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। हमें अपने जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए।
शिविर संयोजक श्री भगवान मित्तल प्रमोद कुमार मित्तल गुलावली वाले ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।रक्तदान शिविर में अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की महिला एवं पुरुष इकाई के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधीर गर्ग, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,राम लवानियां, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सूरज शर्मा ने किया।
खेरागढ़ में लगे मेगा रक्तदान शिविर का SDM खेरागढ़ ने किया उद्घाटन,323 यूनिट हुआ रक्तदान

Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment