बरेली: जिले के करगैना गांव (थाना सुभाषनगर) की 21 वर्षीय युवती के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक किलो वजन के बालों का गुच्छा निकाला है। युवती लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए।
जिला अस्पताल की प्रभारी डॉक्टर अलका शर्मा और उनकी टीम ने सीटी स्कैन के जरिए पेट के अंदर बालों का गुच्छा देखा, जिससे डॉक्टर भी हैरान रह गए। सफल ऑपरेशन के बाद, युवती के पेट से एक किलो वजन का यह गुच्छा बाहर निकाला गया।
परिजनों के अनुसार, युवती ने लगभग 16 साल पहले, जब वह पांच से सात साल की थी, तब से चोरी-छिपे अपने सिर के बाल नोचकर खाने की आदत बना ली थी। हालांकि, उसे यह पता था कि यह एक असामान्य कार्य है, लेकिन अकेले मिलने पर उसका हाथ हमेशा सिर की ओर बढ़ जाता था।
डॉक्टरों ने बताया कि युवती की इस समस्या के पीछे मानसिक बीमारी “ट्राइकोफेजिया” है, जिसके कारण वह बाल खा रही थी। ऑपरेशन के बाद, मनोचिकित्सक उसकी काउंसिलिंग जारी रखेंगे, ताकि उसे इस मानसिक बीमारी से निजात दिलाई जा सके।
सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि पेट में गुच्छा ट्राइकोफेजिया का संकेत था। मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार और डॉ. प्रज्ञा माहेश्वरी ने युवती से कई चरणों में बातचीत की, जिसके बाद उसने स्वीकारा कि उसे बचपन से ही अपने बाल खाने की लत लग गई थी।