संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पराक्रम दिवस पर सेमिनार का आयोजन

संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पराक्रम दिवस पर सेमिनार का आयोजन

Rajesh kumar
3 Min Read

संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रासंगिकता पर अपने-अपने शोधपरक विचार व्यक्त किए। छात्र सौरभ द्विवेदी ने कविता के रूप में अपनी रोचक प्रस्तुति देते हुए कहा कि “वो हिंद फौज का नायक था, वो भारत के स्वाभिमान का गायक था। वो नेता जी के नाम से जाना जाता था, वो बंगाल की खाड़ी से आया था।”

कार्यक्रम का संचालन जाह्ववी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय सचिव डा रजनीश त्यागी, विशिष्ट वक्ता भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत श्री पवन शर्मा तथा डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर डा डी एस तोमर रहे।

See also  सिकंदरा क्षेत्र में सट्टे की गद्दी का वीडियो वायरल

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता व सी ई ओ डा मीनाक्षी शर्मा ने नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के व्यक्तित्व से छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं संप्रेषित की।

कार्यक्रम की भूमिका पर डा डी एस तोमर ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा रजनीश त्यागी ने कहा कि विकसित भारत के लिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं के लिए नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन-दर्शन प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के समक्ष स्वामी विवेकानन्द जी व नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जीवनवृत से संकल्प लेने की आवश्यकता है। सुभाषचन्द्र बोस ने विपरीत व प्रतिकूल परिस्थितियों में आजाद भारत का सपना साकार कर दिखाया था। उनके आवाह्न पर आजाद भारत के लिए आजाद हिंद फौज की स्थापना की गई थी तथा उन्हें 9 राष्ट्राध्यक्षों ने आजाद भारत का राष्ट्राध्यक्ष भी घोषित किया था।

See also  Arvind Kejriwal: जेल में ही रहेंगे या फिर छूटेंगे ? आज सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर सुनवाई

भारतीय वायुसेना सेना से रिटायर्ड श्री पवन शर्मा ने कहा कि नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जी जन्म से ही कुशाग्रबुद्धि व तार्किक शक्ति के धनी थे। उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करके आई ए एस की परीक्षा 4 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की किन्तु भारत की आजादी के लिए उन्होंने इस्तीफा देकर सच्चे राष्ट्रभक्त व मां भारती के सपूत का परिचय दिया।

विश्वविद्यालय के डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर डा डी एस तोमर ने युवाशक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त और सकक्षम बनाने के लिए विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अपनी-अपनी नैसर्गिक प्रतिभाओं के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

See also  बिछवा में मकर संक्रांति पर कंबल और खिचड़ी का वितरण, विधायक और जिला अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

छात्र वक्ताओं में से विजय प्रताप, नूपुर यादव, देवांश गुप्ता ने भी अपने विचार प्रकट किए।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन वृत्त पर सोर्ट फिल्म लाइव प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में गौरव सारंग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर शिक्षकों के साथ युवाओं की आवाज के रूप में छात्र समुदाय भी उपस्थित रहे।

See also  एटा: सरकार बदलते ही सपा नेताओं पर शिकंजा कसना चाहते थे तत्कालीन जलाधिकारी
TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *