प्राथमिक विद्यालय बेल पीपरी में हुआ शिक्षा चौपाल का आयोजन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

जलेसर के क्षेत्र के गांव बेल पीपरी दिनांक 18 सितंबर 2023 को प्राथमिक विद्यालय बेल पीपरी में खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत के कार्यक्रम में 35 के करीब अभिभावक व एसएमसी सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमारी ने माँ शारदे के तेल चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में SRG प्रीति गौर ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जो कक्षा 1 से 3 तक के निपुण छात्र थे। उन्होंने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की व आंग्ल भाषा में कक्षा तीन की छात्रा ने किस प्रकार से विद्यालय के अंदर प्रेयर व राष्ट्रीय गान करवाया जाता है। इसका डेमो प्रस्तुत किया विद्यालय की ही छात्राओं ने सभी राज्यों की राजधानी व 75 जनपदों के नाम जल्दी-जल्दी बोलकर सुनाएं एसआरजी प्रीति गौर में मैं निपुण लक्ष्य एप्प के माध्यम से कक्षा 1 से 3 के निपुण बच्चों की भाषा एवं गणितीय दक्षताओं का सभी के समक्ष आकलन किया।

See also  योगी सरकार लिफ्ट हादसों पर सख्त, कठोर कानून की तैयारी

कार्यक्रम में BEO ने प्रधानाध्यापक वरुण पाठक व स्टाफ के द्वारा बच्चों को जो निशुल्क टाई बेल्ट बांटी गई थी। व उनके अपने स्तर से जो फर्नीचर तैयार करवाया गया इसके लिए उन्होंने समस्त स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा यह अपेक्षा भी जाहिर की तय तिथि तक उक्त विद्यालय निपुण हो जाएगा।

कार्यक्रम में ARP उमेश चंद्र शुक्ला, अमित कुमार संकुल शिक्षक मोहन प्रकाश व सचिन कुमार भूकेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व व्यवस्था एआरपी राजेश कुमार भगत के द्वारा किया गया।

See also  विकसित भारत संकल्प यात्रा: आगरा में शुभारंभ, लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.