नरेंद्र वशिष्ठ
फिरोजाबाद। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति परंपरागत रूप से भगवान भोलेनाथ शंकर जी की भव्य शोभायात्रा प्रातः 11:00 श्री राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार फिरोजाबाद प्रांगण से शोभा यात्रा का शुभारंभ भगवान शंकर की चांदी निर्मित प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए।
नगर के प्रमुख उद्योगपति देवी चरण गुप्ता एवं नगर विधायक मनीष असीजा तथा समाज सेविका श्री राजकुमारी वर्मा ने किया। इस अवसर पर समस्त मेला कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष राम मुरारी गुप्ता, संयोजक हजारीलाल, कुलभूषण पंडित उमाशंकर शर्मा मेले के प्रथम अध्यक्ष मनोज राय्बोरिया, उदयवीर सिंह यादव, पंडित सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ डीआर वर्मा, महामंत्री नेतराम वर्मा, पंकज गुप्ता समाजसेवी सतवीर गुप्ता, स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट के रामप्रकाश लाला, बाबू सीए राकेश गोयल, अशोक बंसल, आनंद अग्रवाल, ध्रुव ध्रुव कुमार, आचार्य प्रदीप अग्रवाल, पत्रकार आलोक मित्तल उपस्थित थे।
शोभा यात्रा छोटा चौराहा घंटाघर बजरिया सब्जी मंडी लोहा मंडी चौराहा से होकर चंदवार गेट रेलवे पुल होते हुए श्याम नगर रामनगर होकर निषाद राज पार्क से चारबाग स्थित स्वर्ग स्वर्ग आश्रम के परिसर में स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की महा आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा का जगह जगह पर मुख्य डोले में स्थापित चांदी निर्मित शंकर जी की प्रतिमा पर आरती उतार कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
जगह जगह पर स्वागत में मिष्ठान पानी लस्सी एवं फलों का वितरण से स्वागत किया। फूल मालाएं के अलावा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा ऐतिहासिक रूप से निकाली गई। जिसमें विशेष रूप से सीओ सिटी एवं सीओ सदर के साथ काफी मात्रा में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया।