शांति देवी डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण: छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे

Jagannath Prasad
2 Min Read

शांति देवी डिग्री कॉलेज में 544 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राएं खुश हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि इंदौलिया और कॉलेज प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया मौजूद रहे।

आगरा (किरावली)। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण शांति देवी डिग्री कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रश्मि इंदौलिया और कॉलेज प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रश्मि इंदौलिया ने दीप जलाकर किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बारे में जानकारी देते हुए सरकार के काम की सराहना की।

कॉलेज प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया और रश्मि इंदौलिया द्वारा संयुक्त रूप से कॉलेज के कुल 544 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए। स्मार्टफोन मिलने के बाद उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

See also  कोर्ट कैम्पस को मिले अबाध बिजली :- एडवोकेट सरोज यादव

भूप सिंह इंदौलिया ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए इससे शिक्षा क्षेत्र की नवीन तकनीकियों से रूबरू होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से स्मार्टफोन प्रदान कर रही है।

उन्होंने कहा कि वृहद रूप से संचालित इस योजना से गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को बेहद लाभ मिल रहा है। उन्हें अपनी पढ़ाई में सुगमता हो रही है। प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास हेतु सदैव संकल्पित है।

इस मौके पर प्राचार्या डॉ ममता गुप्ता, प्रबल चाहर, जीतू चाहर, मनीष इंदौलिया, केपी इंदौलिया, राहुल नरवार, डॉ कृष्णा चतुर्वेदी, नीतू शर्मा, अजय इंदौलिया, संजय शर्मा, सत्यपाल, अनिल, धर्मेंद्र नागर, सैफुल्ला खान, प्रेमलता, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

See also  Dipawali 2022: दिवाली के दिन इन चीजों से सजाएं अपना घर, मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

See also  कोर्ट कैम्पस को मिले अबाध बिजली :- एडवोकेट सरोज यादव
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.