ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कृषि कार्य की जगह व्यावसायिक प्रयोग पर सामाजिक संगठन ‘सिस्टम तो सुधरेगा’ ने खोला मोर्चा

Jagannath Prasad
2 Min Read

डीसीपी ट्रैफिक को ज्ञापन सौंपकर प्रभावी कार्रवाई की मांग

आगरा। शहर से लेकर देहात तक सड़कों पर बेतरतीबी से दौड़ते ट्रैक्टर ट्रालियों को देखा जा सकता है। अधिकांश स्थानों पर, स्थिति यह होती है कि इनका कृषि कार्य की जगह व्यावसायिक प्रयोग होता है। विगत में अनेकों गंभीर हादसे इनकी वजह से घटित हो चुके हैं। सामाजिक संगठन सिस्टम तो सुधरेगा ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आपको बता दें कि जनहित में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए संगठन सिस्टम तो सुधरेगा ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में डीसीपी ट्रैफिक सैय्यद अली अब्बास को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों का परिवहन विभाग में सिर्फ कृषि कार्यों के लिए पंजीकरण होता है। जनपद में स्थिति इसके बिल्कुल उलट साबित हो रही है। अधिकांश ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर बिल्डिंग मैटेरियल, अवैध खनन, भट्ठों से ईंट सप्लाई का कार्य हो रहा है। ट्रैक्टरों के चालक सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ाते हैं, जिनके कारण गंभीर हादसे होते रहते हैं। विपरीत कार्यों में प्रयोग हो रहे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के कारण सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है। संगठन ने डीसीपी ट्रैफिक से मांग की, ज्ञापन का संज्ञान लेकर ट्रैक्टर चालकों और ट्रैक्टर स्वामियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अभियान में समस्त संबंधित विभागों को शामिल किया जाए। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ज्ञापन का संज्ञान लिया जाएगा। शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर संचालक नीरज शर्मा, विनीत, मुशाहिद, रूप सिंह चाहर, राजकुमार, सौरभ शर्मा, अकबर खान, करन सिंह,बॉबी कुमार, जगन कुमार आदि मौजूद रहे।

See also  ईडी की चार्जशीट में खुद को कटटर ईमानदार कहने वाले सीएम केजरीवाल का नाम
See also  मामी का अश्लील वीडियो बनाया, फिर किया ब्लैकमेल, रुपये के साथ इज्जत भी लूटी, ये है पूरा मामला
Share This Article
Leave a comment