लखनऊ। दोस्त के साथ लोहिया पार्क से वापस लौट रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की स्कूटी में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सपा जिला अध्यक्ष की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए दोस्त को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को बलिया जनपद के फेफना विधानसभा क्षेत्र के बिसुकिया के रहने वाले बलिया सपा जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव लखनऊ में रहने वाले अपने सहयोगी राजेंद्र पांडे के साथ स्कूटी पर सवार होकर टहलने के लिए राजधानी के लोहिया पार्क में गए थे। वहां से वापस लौटते समय रास्ते में किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव की मौके पर ही मौत हो गई है।
उधर घायल हुए राजेंद्र पांडे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते ही मौके पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राजमंगल यादव एवं राजेंद्र पांडे को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने सपा जिला अध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया है। उधर राजेंद्र पांडे को गंभीर हालत के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है। हादसे के बाद चालक अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस दौड़ धूप करते हुए फरार हुए चालक को वाहन समेत तलाश रही है।