रंगों का त्योहार होली का पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छतरपुर जिले के पुलिस कप्तान सचिन शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ बग्गी पर सवार होकर शहर वासियों को होली की शुभकामनाएं देने निकले।
यह पहला मौका है जब किसी पुलिस अधीक्षक ने होली के रंग में मस्त होकर शहर वासियों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले के एसडीओपी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है की होली शांतिपूर्ण तरीके से मने, लोगों की सुरक्षा, यातायात के प्रबंधन और हुडदंगियों के लिए पुलिस महकमा मुस्तैद रहता है। होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मी होली का त्यौहार धूम धाम से मानते है।