फतेहपुर सीकरी के रासा इंटरनेशनल स्कूल में अंतरिक्ष विज्ञान का हुआ जश्न

1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) : रासा इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही में सीबीएसई द्वारा आयोजित अंतरिक्ष विज्ञान क्राफ्ट एक्टिविटी ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच को प्रेरित किया। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए विज्ञान से जुड़े विभिन्न उपकरणों का निर्माण किया और उनके उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पवन चक्की, सोलर एनर्जी, गार्बेज डिसकंपोजिंग और सोलर सिस्टम जैसे रोचक विषयों पर आधारित बेहद आकर्षक प्रोजेक्ट तैयार किए।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रिशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव, समन्वयक नवीन कुमार वर्मा और विज्ञान के अध्यापक गुलशन कुमार, कफील अहमद, शिवम मुद्गल, कवलजीत सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक बनाते हैं और उन्हें रचनात्मक बनाने में मदद करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version