मथुरा में दशानन मंदिर में विजयदशमी पर विशेष पूजा, रावण की होगी महाआरती

Deepak Sharma
1 Min Read

मथुरा में यमुना किनारे स्थित दशानन मंदिर में विजयदशमी के दिन रावण की महाआरती होगी। इस मौके पर 10 घंटे का महामंत्र जाप भी किया जाएगा।

मथुरा: मथुरा में यमुना किनारे स्थित दशानन मंदिर में विजयदशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस साल भी मंदिर में रावण की महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। यह महाआरती शनिवार को दोपहर 1 बजे होगी। इससे पहले मंदिर परिसर में 10 घंटे का महामंत्र जाप किया जाएगा।

रावण की पूजा का विशेष महत्व

इस मंदिर में रावण की पूजा की जाती है और यहां रावण को एक विद्वान और भक्त के रूप में देखा जाता है। लंकेश भक्त मंडल का मानना है कि रावण दहन करना गलत है और इससे समाज में बुराई नहीं घटती।

See also  UP Police : यूपी के इस जिले में कई थानाध्यक्षों पर गिरने वाली है जांच, जल्द छिनेगी कुर्सी- SSP ने बना ली लिस्ट

महामंत्र जाप का उद्देश्य

मंदिर में आयोजित होने वाले महामंत्र जाप का उद्देश्य समाज में शांति और सद्भावना फैलाना है। मंडल के अध्यक्ष ओमवीर सारस्वत ने बताया कि इस जाप से रावण दहन करने वालों को सद्बुद्धि मिलेगी।

मंदिर का इतिहास

दशानन मंदिर मथुरा में यमुना किनारे स्थित है। इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। यहां रावण को भगवान शिव का भक्त माना जाता है।

See also  सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के नवनिर्मित सभागार का महामहिम राज्यपाल ने किया लोकार्पण
Share This Article
Leave a comment