- मैसेज के सहारे गूगल पे के माध्यम से धोखाधड़ी करते हुए बीस हजार डलवाने का भी आरोप
- एसएसआई की तहरीर पर मोबाइल नंबरों के सहारे धोखाधड़ी का मामला दर्ज
ललितपुर। वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी जितनी बेहतर होती जा रही है लोगों को उतनी ही सुलभ सुविधाएं मिल रही है, लेकिन जब आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करते हैं तो लोगों को खासा नुकसान उठाने का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसे ही एक मामले में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कुछ हैकरों ने सदर कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की फेसबुक आईडी हैक कर ली और फर्जी आईडी बनाकर पुलिस कर्मी की फोटो लगाकर उसकी जान पहचान वालों से पैसे मांगने की रिक्वेस्ट भेज दी। जिसके बाद उसने करीब 20 हजार रुपये भी लोगों से ले लिए। इस बात की जानकारी जब पुलिस इंस्पेक्टर को हुई, तब उसने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीकृत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली में तैनात एसएसआई अनुज गंगवार ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि कुछ दिनों पूर्व उसकी आईडी और मोबाइल नंबर अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया था। उसे इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्होंने 12 मार्च को शाम करीब 8 बजे अपना मोबाइल देखा तो उनका मोबाइल अपने आप बंद हो गया था।
जब उन्होंने अपना मोबाइल चालू करने का प्रयास किया तो उनके मोबाइल से सभी ऐप डिलीट हो गए थे। थोड़ी देर बाद ऐसी जानकारी हुई कि उसके मोबाइल में सेव नंबरों पर अज्ञात नम्बर 7294090498 और 8052836261 से उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई और व्हाट्सएप नंबर एक्टिवेट किया गया था। जिसके बाद उनके सभी जान पहचान वालों को पैसे लेने का मैसेज भी भेजा गया।
इस दौरान को जान पहचान वालों ने गूगल पर के माध्यम से दो किस्तों में 15000 और 5000 रुपये भी दिए गए। इसके बाद उक्त तथाकथित हैकर उनके जान पहचान वालों को पैसे मांगने के लिए लगातार मैसेज भेज रहा है। शिकायती पत्र के माध्यम से उन्होंने तत्काल हैकर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।
गौरतलब है कि टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस समय कुछ ऐसा करने की जरूरत है ताकि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करने वालों को सबक सिखाया जा सके और लोगों को सुरक्षित किया जा सके। क्योंकि बड़े बड़े हैकर बैंकों के अकाउंट भी हैक कर उनसे करोड़ों का ट्रांजैक्शन कर लेते हैं और सरकार को कानों कान खबर नहीं होती।