एसएसपी अभिषेक सिंह ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, दर्जनों पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया

MD Khan
1 Min Read

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। जिले की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा किए गए इन तबादलों से विभागीय अफसरों में ऊष्मा दौड़ गई है। पुलिस लाइन में जमें इंस्पेक्टरों एवं उपनिरीक्षकों को फील्ड में तैनाती दी गई है।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल शामिल हैं।

एसएसपी ने तबादलों के आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह तबादले जिले की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए किए गए हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने नए पदों पर जल्द से जल्द योगदान देने के निर्देश दिए हैं।

See also  स्कूल से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक नेताजी को निलंबन के बाद मिली मनचाही तैनाती, लगातार दूसरी बार ग्रामीणों ने किया शिक्षक नेता को बनाया बंधक

तबादलों के तहत पुलिस लाइन में जमें कई इंस्पेक्टरों और उपनिरीक्षकों को फील्ड में तैनाती दी गई है उनकी सूची इस प्रकार है।

See also  अधीक्षण अभियंता ने किया अनुरोध तो पेट्रोल पम्प संचालक ने मौके पर जमा किया बिल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *