नवागत थाना प्रभारी अछनेरा के लिए क्राइम ग्राफ रोकना होगी चुनौती

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

थाना क्षेत्र में अवैध खनन से लेकर लूट और चोरी की घटनाओं पर लगाना होगा प्रभावी अंकुश

आगरा/किरावली। बीते मंगलवार को पुलिस कमिश्नर द्वारा चलायी गयी तबादला एक्सप्रेस में थाने और चौकियों को ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया गया। जिसका जैसा काम उसको वैसा इनाम,बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर प्रभावी अंकुश हेतु तेजतर्रार थाना प्रभारियों को महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
आपको बता दें कि मथुरा से लेकर भरतपुर की सीमाओं को छूने वाले अछनेरा थाने में भी सैंया थाना से स्थानांतरित होकर आए सुमनेश विकल ने बुधवार शाम को थाने में आमद कराकर चार्ज ग्रहण कर लिया। इसके तत्काल बाद उन्होंने अछनेरा कस्बा क्षेत्र का पैदल गश्त कर जायजा लिया। वहीं सुमनेश विकल के लिए अछनेरा थाने में अपने लिए राह आसान करने के लिए विगत की घटनाओं से सबक लेकर अपनी तेजतर्रार छवि को दोहराना होगा। अछनेरा थाने का क्राइम ग्राफ बढाने में कुकथला चौकी के अधीन आने वाला दक्षिणी बाईपास अहम भूमिका निभाता है। यहां पर आए दिन लूटपाट होना आम बात हो चुकी है। राहगीरों को बाइक सवारों द्वारा लूट लिया जाता है। वारदात में संलिप्त अपराधी हाइवे की दोनों तरफ की सीमाओं का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं, जब पुलिस पहुंचती है| तो लकीर पीटती रह जाती है। उधर थाना क्षेत्र में अवैध खनन भी बड़े पैमाने पर होता आया है। दक्षिणी बाईपास पर अवैध खनन से लदे डंफर गुजरते साफ देखे जा सकते हैं। थाना क्षेत्र के ही कुछ स्थानों पर अवैध शराब का भी खेल चलता आया है। अनेकों बार सुनने में आया है कि पीड़ितों की थाने पर सुनवायी नहीं हुई।

See also  UP Crime News: 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पूर्व फौजी वृद्ध गिरफ्तार, भेजा जेल
See also  सिर कटी महिला की लाश मिली, मची सनसनी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment