यूपी सरकार की सख्त कार्रवाई: ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारी निलंबित

Rajesh kumar
1 Min Read
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब की गई है जब इन अधिकारियों ने तबादला आदेश जारी होने के बावजूद नए तैनाती स्थलों पर योगदान नहीं दिया। इसके अलावा, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) नोएडा, विजय कुमार रावल सहित तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव औद्योगिक, अनिल कुमार सागर ने ये आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था, लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शासनादेशों की अनदेखी करते हुए अपने पसंदीदा कर्मचारियों को पदस्थापित रखा था।

See also  अग्रवाल मैरिज होम में चाहर खाप की बैठक, जल्द बड़े फैसले लेने पर मंथन

See also  Agra News : टीचर ने पहले नशीला जूस पिलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share This Article
Leave a comment