विज्ञान प्रदशर्नी में उत्कृष्ट मॉडल बनाकर पेश करने पर छात्र नितिन शर्मा को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

1 Min Read

उपजिलाधिकारी व एसीपी फतेहाबाद के द्वारा मिला सम्मान पत्र,खुशी का माहौल

आगरा (फतेहाबाद)। सेण्ट जेवियर स्कूल फतेहाबाद में विज्ञान प्रदशर्नी आयोजित की गई थी। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें छात्रों के द्वारा तरह तरह के प्रोजेक्ट मॉडल बनाकर पेश किए गए। बाद में निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों की घोषणा की गई। जिसमें सबसे अच्छा प्रोजेक्ट मॉडल छात्र नितिन शर्मा का रहा। छात्र नितिन शर्मा को उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह, एसीपी फतेहाबाद गिरीश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया।

IMG 20240212 WA0023 विज्ञान प्रदशर्नी में उत्कृष्ट मॉडल बनाकर पेश करने पर छात्र नितिन शर्मा को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

सोमवार दोपहर विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह,एसीपी फतेहाबाद गिरीश कुमार,आशीष त्रिपाठी तहसीलदार फतेहाबाद,थानाध्यक्ष राकेश कुमार चौहान के द्वारा नितिन शर्मा को प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक नरेन्द्रपाल सिंह,प्रधानाचार्य पीसी मैथ्यू,योगेश,हरेश,पवन, सचिन,गौरव,चारुल चौहान,आयुषी शर्मा, सुप्रिया सिंह,तनु आदि प्रमुख थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version