- हाई स्कूल में तमन्ना एवं इंटरमीडिएट में आशीष और प्रियंका ने किया कॉलेज में अब्बल
आगरा। लंबे समय से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का मंगलवार को परिणाम घोषित हो गया रुनकता क्षेत्र में सबसे बेहतर परिणाम मां कैला देवी इंटर कॉलेज लोहकरेरा का रहा जिसमें छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया| बता दें कि मंगलवार समय करीब 1:30 बजे बोर्ड परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया सुबह से ही परीक्षा परिणाम को लेकर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चे इंतजार कर रहे थे| जैसे ही प्रणाम घोषित हुआ कॉलेज में सभी सफल परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई और उल्लास के साथ मिष्ठान वितरण किया गया| कालेज प्रबंधक विनीत शर्मा ने सभी कॉलेज के सफल परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दीहै।