उपनिरीक्षक की गायब हुई सरकारी पिस्टल बरामद

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

बाराबंकी । एक पखवाड़ा पूर्व पीआरवी में तैनात उपनिरीक्षक इरशाद अहमद के गायब हुए सरकारी पिस्टल को नगर कोतवाली, स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सफेदाबाद के निकट से ई रिक्शा चालक को गिरतार कर उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के बरामद किया। बताते चलें कि थाना मसौली की पीआरवी पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक इरशाद अहमद का बैग गायब हो गया था बैग में सरकारी पिस्टल सहित जिंदा कारतूस, पुलिस की टोपी, मोजा, लोहे की छोटी राड, एक टार्च, नोकिया का मोबाइल व हाथ के दस्ताने आदि थे जिसका मुकदमा नगर कोतवाली में दर्ज किया गया था।

See also  रोडवेज की बसों में सफर होगा महंगा

सरकारी पिस्टल चोरी की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए सरकारी पिस्टल की बरामदगी के लिए स्वाट, सर्विलांस सहित नगर कोतवाली को लगाया गया था। मंगलवार को मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा के आधार पर स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी अंकित त्रिपाठी व नगर कोतवाल संजय कुमार मौर्य ने सफेदाबाद के निकट ई रिक्शा चालक बाबादीन पुत्र केशवराम निवासी कल्याणपुर शाहपुर बाराब थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती हालपता -हनुमान मन्दिर के पास कैलाश बिहार कालोनी थाना चिनहट जनपद लखनऊ को गिरतार कर उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल मय कारतूस व 1 अदद बैग मय सामान बरामद किया गया।

See also  नगर की अब सफाई होगी बेहतर, तीन नए ई रिक्शा और एक ट्रैक्टर बेड़े में शामिल

अभियुक्त बाबादीन ने पूछताछ पर बताया कि मैं वर्तमान में लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाता हूं। 21 जनवरी को मैं पॉलीटेक्निक से चिनहट जा रहा था तो एक बैग मिला जिसमें 1 पिस्टल मय कारतूस व पुलिस की टोपी, मोजा, लोहे की छोटी राड, एक टार्च, नोकिया का मोबाइल व हाथ के दस्ताने आदि थे। बैग को देखकर समझ गया कि किसी पुलिस वाले का बैग है लेकिन पिस्टल को देखकर मेरी नियत खराब हो गई और मैने किसी को भी इसके बारें में नहप बताया। पिस्टल को अपने पास रख लिया और मिले मोबाइल में 01 महीने से अपना एयरटेल सिम डालकर चला रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।

See also  एटा में पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, बदनामी के डर से मां ने बेटी को चुप कराया
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment