जयपुर: श्रीराम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कांटा चौराहा, किडनी फाटक रोड, श्यामपुरी झोटवाड़ा में एक भव्य सुंदरकांड आयोजन किया गया। इस आयोजन में भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रभु श्रीराम और परम श्रीराम भक्त हनुमान की महिमा का गुणगान किया।
सुंदरकांड की चौपाइयों और भजनों के साथ आयोजन का माहौल पूरी तरह से भक्ति से सराबोर हो गया। भक्तजन श्रीराम के भजनों में खोकर नाचने और गाने लगे, जिससे वातावरण श्रीराममय हो गया। भक्ति के इस वातावरण में सभी ने प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान किया और श्रद्धा भाव से पुष्प वर्षा कर सुंदरकांड को और भी भक्तिमय बना दिया।
सुंदरकांड के समापन के बाद पंगत प्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी भक्तजनों ने प्रेमपूर्वक प्रसादी ग्रहण की और आनंदित हुए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अध्यात्मिकता को बढ़ावा देना और भक्ति के माध्यम से भगवान श्रीराम के चरणों में आस्था व्यक्त करना था।
इस सुंदरकांड का आयोजन परम श्रीराम भक्त रमेश चंद्र यादव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के भक्तिमय आयोजन अध्यात्मिकता के लिए वरदान हैं, जो समाज में भक्ति और सद्भाव का प्रसार करते हैं।”
सुंदरकांड आयोजन में रमेश चंद्र यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, जितेंद्र यादव, कृष्णा यादव, मनीष यादव, रीना समेत अन्य प्रमुख श्रीराम भक्त उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन ने भक्तों में अध्यात्मिक भावनाओं को और भी प्रगाढ़ किया और श्रीराम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस की खुशी को और भी विशेष बना दिया।