आगरा। श्री हनुमान जी सेवा समिति द्वारा रामबाग चौराहे पर स्तिथ प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि हर माह में दो मंगलवार को मंदिर पर उनके द्वारा सुंदरकांड और उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है। हनुमान बाबा की कृपा और आशीर्वाद से अब तक 16 मंगलवारो को भव्य तरीके से सुंदरकांड पूर्ण हो चुका है और आगे भी बाबा की कृपा से चलता रहेगा जिसमे स्थानीय दुकानदारो से लेकर राहगीर भी शामिल होते हैं।
आज सुंदरकांड के दिन भाजपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समिति द्वारा उनका मालाओं और हनुमान बाबा का साफा पहनाकर कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अयोजन में आगरा-जलेसर मार्ग बस यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार भारद्वाज, श्याम किशोर शर्मा, दीपू यादव, भीमसेन जादौन और वरिष्ठ कलमकार लाखन सिंह सिकरवार शामिल रहे।