गदर से गदर मचाने वाले सन्नी देओल तारासिंह के गेटअप में इन्दौर आए महू में किया ध्वजारोहण

3 Min Read

इन्दौर । अजय सिंह देओल जी हां गदर से गदर मचाने वाले तारासिंह सनी देओल का ही नाम है अजय सिंह देओल गुरूदासपुर से सांसद भी हैं सन्नी पाजी आज पंद्रह अगस्त को अपने उसी तारासिहं के गेटअप में इन्दौर आए और समीपस्थ महू छावनी में बने एशिया और देश के पहले पैदल सेना के संग्रहालय में फिल्म अभिनेता सन्नी देओल पहुंचे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैन्य छावनी में पहुंचे अभिनेता ने यहां झंडा भी फहराया। महू में बना यह इन्फेंट्री म्यूज़ियम दुनिया में दूसरा ऐसा स्थान है जहां पैदल सेना का इतिहास सहेजा गया है और भारत की पैदल सेना की हर जानकारी यहां मिलती है।

मंगलवार को यहां पहुंचे अभिनेता सन्नी देओल अपनी नई फिल्म गदर टू के प्रमोशन के लिए इंदौर आए हुए थे। उन्होंने इसके पहले महू जाने का कार्यक्रम बनाया था। सनी के साथ उनके बेटे करण सिंह देओल भी थे। सनी देओल अपनी फिल्म गरद टू के ही गेटअप में थे। फिल्म, जिसमें वे तारा सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

सुबह आठ बजे सन्नी मुबंई की उड़ान से इंदौर पहुंचे। जैसे ही वे विमानतल लाउंज से बाहर निकले, प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते रहे। पुलिसकर्मी सन्नी के आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर चल रहे थे। उन्होंने किसी को सन्नी के पास नहीं आने दिया। सफेद रंग के कुर्ते और भगवा पगड़ी में सन्नी ने प्रशंसकों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया।

सन्नी देओल लगभग 9 बजे महू पहुंचे। उन्होंने महू के माल रोड स्थित इन्फेंट्री म्यूजियम पहुंचकर सबसे पहले झंडा वंदन किया। इसके बाद तिरंगे को सलामी देकर उन्होंने म्यूजियम में सेना के वीर जवानों की वीर गाथाओं के बारे में फौजियों से जाना। यहां म्यूजियम में इन्फेंट्री के वीर जवानों की शौर्य गाथाओं और सेना के युद्धों से जुड़े भित्ती चित्रो को भी सनी देओल ने निहारा, जिसके बाद उन्होंने सेना के परिवार जनों के साथ सेल्फी भी ली। यही म्यूजियम के प्रांगण में सेना के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें सनी देओल पहुंचे और सेना के हथियारों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान म्यूजियम के बाहर बड़ी संख्या में सनी देओल के प्रशंसक खड़े थे।

इन्फेंट्री म्यूजियम में मौजूद सैन्य अधिकारियों ने उन्हें पैदल सेना के करीब सवा दो सौ साल के इतिहास के बारे में बताया। इसके बाद सनी देओल इंदौर के लिए रवाना हो गए यहां एक होटल में उनकी फिल्म का प्रमोशन इवेंट आयोजित किया गया।

 

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version