आगरा। थाना लोहामंडी का एक मामला सामने आया है जहां नशे की हालात में एक व्यक्ति थाना लोहा मंडी में रो-रोकर गुहार लगा रहा था कि मेरे 4 लाख 40 हजार रुपए किसी ने चुरा लिए हैं। यह तो सभी जानते है शराबी पर कोई यकीन नहीं करता लेकिन लोहा मंडी प्रभारी रोहित कुमार ने अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिसकर्मियों को जांच के आदेश दिए।
शराबी की निशान देही पर सी.सी टी वी कैमरे को चेक किया गया तो पता चला शराबी के पास से दो लड़के काली थैली उठाकर ले जा रहे है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाल डाले। चोरी कर ले गए युवकों तक पुलिस पहुंच गई। ओर उनसे चोरी की रकम 4 लाख 40 हज़ार बरामद किए। पैसे को थाने लाया गया आपको बता दें शराबी व्यक्ती थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस ने पीड़ित विजय को बुला कर चोरी हुए पैसे उसके हवाले कर दिए।