सर्वेः जिले में 481 विद्यालयों की हालत ठीक नहीं, 287 हुए जर्जर, 42 विद्यालयों की मरम्मत के लिए आया पैसा

2 Min Read

मथुरा। जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों की बिल्डिंगों को लेकर वर्ष 2022-23 में समिति द्वारा सर्वे किया गया था। इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में 287 विद्यालय की बिल्डिंग बेहद जर्जर हालत में है। वहीं 197 विद्यालयों की बिल्डिंग को मरम्मत की आवश्यकता है। रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग की ओर से डिमांड भेजी गई। जिसके आधार पर 37 प्राथमिक और पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत के लिए पैसा शासन की ओर अवमुक्त किया गया है। मरम्मत का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इनमें से 37 प्राथमिक और पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मरम्मत के लिए पैसा शासन की ओर से आ चुका है। अब विभाग की ओर से अक्टूबर में लखनऊ परियोजना को मथुरा जनपद के अन्य जर्जर हो चुके विद्यालयों की रिपोर्ट भेजी जाएगी और जैसे ही वहां से पैसा स्वीकृत होता है उन भवनों का भी निर्माण कराया जाएगा। जनपद में अभी भी कई स्कूल टेंट तम्बुओं में चल रहे हैं। जबकि कई विद्यालयों में बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ रहे हैं।

स्कूलों के जर्जर भवनों के लिए हमारे यहां तकनीकी टीम है। समितियां जनपद से गठित है। जिनमें से हमारे 37 विद्यालय प्राथमिक के लिए पांच विद्यालय उच्च प्राथमिक के लिए पैसा आ गया है। इसके अलावा अक्टूबर में डिमांड लखनऊ परियोजना में भेजेंगे। पैसा आने के बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अकाउंट में पैसा भेज देंगे।
सुनील दत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version