होली की रात दिल्ली में थार का तांडव 9 को रौंदा-2 की मौत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

होली पर्व के दिन राजधानी दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बुधवार रात 9 लोगों को कुचल दिया। बेकाबू थार ने 2 अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। यहां दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि 7 गंभीर रूप से घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला में आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। यह जानकारी थाना बंसत विहार के अधिकारियों ने दी है।

हादसा दक्षिण पश्चिमी जिला स्थित वसंत बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। बताया जा रहा है कि थार नियंत्रण खोने के चलते खंभे से टकराई फिर कुचलती चली गई। थार की स्पीड इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से अन्य दो कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में मौजूद लोग भी घायल हुए। सामने आई एक साइकिल भी कबाड़ में बदल गई। सड़क किनारे बनी बाउंड्री से टकराते ही थार खिलौने की तरह पलट गई और शीशे चकनाचूर हो गए।

See also  फतेहपुर सीकरी में अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम, 8 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

हादसा के वक्त मौके पर मौजूद राहगीर और स्थानीय लोग दंग रह गए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होली का दिन शांतिपूर्ण खत्म होने और शहरवासियों के सुरक्षित पर्व मनाने की कामना में लगी पुलिस की नींद तब टूट गई जब रात में थार के यमराज बनने की खबर मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा में तैनात पीसीआर मौके पर पहुंची। आनन-फानन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई। घायलों में से दो की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि थार की गति तेज थी और चालक ने नियंत्रण भी खो दिया था। बेकाबू थार यमराज बनकर आई और 9 लोगों को रौंदते निकली। हादसे में दो की जान तो चली गई लेकिन 7 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग कर रहे हैं। मृतकों की पहचान मुन्ना और समीर के रूप में हुई है।

See also  आर्य समाज राजा मंडी में नवरात्रि में वैदिक यज्ञ का आयोजन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment