पटना । स्थानीय एसपी आफिस में पहुंचे एक शख्स ने वहां तैनात महिला सिपाही से ना सिर्फ छेडखानी की बल्कि उसकी वर्दी उतरवा देने की धमकी भी सरेआम दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना एसपी ऑफिस में एक मनचले ने महिला सिपाही से ही छेड़खानी कर दी।
वहीं जब महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी महिला सिपाही को निलंबित करने के साथ ही उसकी वर्दी उतरवा लेने की भी धमकी दे डाली। धमकी देने के बाद युवक आराम से चलते बना। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एसपी आफिस की है। एसपी कार्यालय में पहुंचे एक शख्स ने वहां तैनात महिला सिपाही से बदसलूकी कर दी।
आरोपी गलत नीयत से महिला सिपाही को टच करने का प्रयास करते हुए एसपी के आफिस में जाने का प्रयास करने लगा। महिला सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित पीड़िता को निलंबित करने और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए चला गया। महिला सिपाही ने आरोपी विप्लव के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है।
मिली जानकरी के अनुसार विप्लव राजधानी पटना के ही गर्दनीबाग इलाके का रहने वाला है। गर्दनीबाग निवासी विप्लव कुमार के खिलाफ गांधी मैदान थाने में पीड़िता ने छेड़खानी सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई अन्य धाराओं में भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब साढ़े चार बजे कार्यालय में मौजूद थी। उसी समय गर्दनीबाग थाने में दर्ज एक केस के सिलसिले में एक वादिनी का पति कार्यालय में आवेदन देने के लिए आया था।
कार्यालय कक्ष में दूसरे कर्मचारी भी मौजूद थे। पीड़िता भी कार्यालय के गेट पर खड़ी होकर किसी से बात कर रही थी। तभी विप्लव कुमार महिला सिपाही के पास खड़ा हो गया और गलत नीयत से शरीर छूते हुए कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास करने लगा।
गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर मामले छानबीन की जा रही है। यह पहला मौका है जब एसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अपने साथ छेड़खानी की घटना को लेकर केस दर्ज करवाया है।