युवती के साथ गैंगरेप का आरोप निकला फर्जी, चलती कार में गैंगरेप का मामला आया था सामने

Faizan Khan
4 Min Read

कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी में चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप का मामला फर्जी निकला। पूरे मामले का एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए घटना को छेड़छाड़ से जुड़ा बताया है।एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने रविवार रात पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह देर रात शादी समारोह में गई थी। जहां वापसी के दौरान कार सवार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पूरे मामले में पुलिस ने अपहरण और गैंगरेप के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की तो पूरा मामला फर्जी निकला।

पुलिस ने गैंगरेप को बताया मनगढंत आरोप

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया पुलिस द्वारा पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे, युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला गैंगरेप जैसा सामने नहीं आया। जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की है। जहां चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा छेड़छाड़ और अपहरण के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर की कार को भी बरामद किया है।लड़की का झूठ एक रात में फाश

See also  दिल्ली कैबिनेट में बड़े बदलाव की संभावना, दो नए चेहरे होंगे शामिल

अपहरण और गैंग रेप का आरोप लगाने वाली लड़की का झूठ एक रात में फाश हो गया। शुरुआती जांच में ही गैंग रेप की बात को पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया। अब पुलिस लड़की के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल तो आरोपियों पर दर्ज दुष्कर्म की धारा 376 को हटा लिया गया है। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने मुकदमा अपहरण और छेड़छाड़ की धाराओं में तरमीम कर दिया है। बता दें कि मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय एक लड़की ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि बीती 3 फरवरी को कार सवार चार लड़कों ने कैंसर हॉस्पिटल के पास से उसका अपहरण कर लिया। तीन घंटे तक वह उसे शहर में लेकर घूमते और रेप करते रहे। उसे पीटा और जबरन शराब पिलाने की कोशिश की।

See also  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ताहिर हुसैन मिले पीड़ित परिवार से, दी संतवना

शुरूआती खबर में लड़की ने ये लगाया था आरोप

बकौल पीड़िता वो हल्द्वानी में कार सवार अपहर्ताओं ने शादी में जाते समय उसका अपहरण कर लिया। करीब तीन घंटे तक अपहर्ता उसे लेकर इधर से उधर शहर में घूमते और दुष्कर्म करते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को मुखानी चौराहे पर उतार कर फरार हो गए। इसके पहले वो कैंसर हॉस्पिटल तिराहे से होते हुए वह लाइफ लाइन वाली गली में पहुंची तभी कार सवार वहां पहुंच गए। आरोप है कि कार सवारों ने उसे कार में खींच लिया और शहर की गलियों में लेकर घूमते और दुष्कर्म करते रहे। आरोपियों ने शराब पी थी और पीड़िता को भी जबरन पिलाने की कोशिश की। उन्होंने पीड़िता का फोन भी जब्त कर लिया और पीटा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को मुखानी चौराहे पर छोड़ कर फरार हो गए।

See also  शोध छात्रा दुराचार और हत्या मामला: आरोपी उदय स्वरूप की जमानत रद्द कराने की मांग, 5 अगस्त को होगी सुनवाई
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement