समाधान दिवस में थाने पहुंचा किसान, बोला 4 बीघा टमाटर की फसल नष्ट हो गई, दुकानदार देता है धमकी 

Saurabh Sharma
1 Min Read

जैथरा, एटा  (प्रदीप याद) । जनपद एटा के जैथरा थाने में समाधान दिवस के दौरान एक किसान अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। किसान ने अपने खेत में चार बीघा टमाटर की फसल लगाई थी। फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए उसने दुकानदार के कहने पर फसल में दवा छिड़काव कर दिया। उसकी फसल की उपज बढ़ने के बजाय फसल ही जल गई। दवा विक्रेता से जब इसकी शिकायत की गई तो उसने फसल का लागत मूल्य देने का वादा किया और वह अब उसका फोन नहीं उठा रहा है। दुकान पर जाता हूं तो धमकी देता है। मेरी समस्या का साहब अब आप ही समाधान करा दो…. इसीलिए समाधान दिवस में आया हूं।

See also  मथुरा में दशानन मंदिर में विजयदशमी पर विशेष पूजा, रावण की होगी महाआरती

थाना क्षेत्र के गांव खिरिया निवासी श्यामवीर पुत्र गजराज सिंह ने थाना अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में बताया कि धुमरी स्थित एक दवा विक्रेता ने उसकी टमाटर फसल में अच्छी पैदावार के लिए दवाई दी थी। दुकानदार के कहने पर उसने अपनी फसल में दवाई का छिड़काव कर दिया जिससे उसकी टमाटर की सारी फसल जल गई । फसल जलने के बाद दुकानदार ने फसल का लागत मूल्य देने का वादा किया था परंतु अब वह देने मुकर रहा है।

See also  श्यामों में सीसी निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा, आक्रोश बढ़ता जा रहा
Share This Article
Leave a comment