प्रदीप यादव
जैथरा, एटा जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में बकरी ने आम का छोटा सा पौधा खा लिया, जिसे लेकर देवरानी और जेठानी में झगड़ा हो गया। झगड़े से आहत जेठानी ने देवर व देवरानी पर केस दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र की धुमरी निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके आंगन में एक आम का छोटा सा पौधा खड़ा था। जिसे उसकी बकरी ने खा लिया। इसी बात को लेकर देवर अमजद और देवरानी शबनम ने जेठानी व उसकी बेटे की जमकर खैर खबर ली।
लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गए। किसी तरह समझा – बुझा कर मामला शांत कराया। झगड़े से आहट पीड़ित महिला ने न्यायालय में वाद दायर कर आरोपी देवर व देवरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।