हाइवे पर जबरन रखे अवरोधकों को युवाओं के दवाब में हटाया
किरावली। न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्रबंधन द्वारा लगातार दबंगई दिखाकर स्थानीय ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जनभावनाएं विपरीत होते देख टोल प्रबंधन को बैकफुट पर आने के लिए मजबूर भी होना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि टोल प्रबंधन द्वारा सर्विस रोड से रायभा से मथुरा जाने वाले और आने वाले दोनों मार्गों पर पत्थर के बड़े अवरोधक लगाकर बंद कर दिया। गुपचुप तरीके से लगाए गए अवरोधकों की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो उनका माथा ठनक गया। स्थानीय किसानों और व्यापारियों ने टोल प्रबंधन से अपनी असुविधा को दूर करने हेतु अवरोधकों को हटाने की गुहार लगाई, लेकिन टोल प्रबंधन नहीं पसीजा। इधर समाजसेवी सौराज सिंह सिकरवार के साथ ही युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष पिंटू सिकरवार, मनीष सिकरवार, धर्मेंद्र सिकरवार, आकाश सिकरवार, जितेंद्र सिकरवार, सूर्या, बंटी, गौरव, विनय प्रताप सिंह आदि ने एजकुट होकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने से लेकर सोशल मीडिया पर टोल प्रबंधन के अड़ियल रवैए के खिलाफ मुहिम चलाई। जनप्रतिनिधियों से भी इसका संज्ञान लेने की मांग की। युवाओं ने ऐलान कर दिया कि टोल प्रबंधन द्वारा अवरोधकों को नहीं हटाने पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। युवाओं को उग्र होता देख टोल प्रबंधन को भी आखिरकार अपने कदम वापिस खींचने के लिए मजबूर होना पड़ा। बीती देर रात्रि अवरोधकों को गुपचुप हटाकर साइड में रखवा दिया गया।
अवरोधकों को पूरी तरह हटाने और अवैध वसूली पर हो कार्रवाई
टोल प्रबंधन द्वारा युवाओं के दवाब में झुकते हुए अवरोधकों को हटा तो लिया गया है, लेकिन उनको साइड में ही रखवा दिया गया है। जिसके कारण रात्रि में हादसे की आशंका बरकरार है। समाजसेवी सौराज सिंह ने कहा कि युवाओं के सहयोग से इनको हाइवे से पूरी तरह से हटवाया जाएगा। टोल प्रबंधन द्वारा अवरोधक लगाकर जो अवैध वसूली की गई है, उसकी रिकवरी और टोल प्रबंधन को ब्लैकलिस्टेड कराने की मांग की जाएगी। इसके लिए शिकायत दी गई है।