योग और ध्यान के मिलने से बढ़ता है चेतना का स्तर: निधि बेदी, सेंट्रल पार्क में योग सप्ताह के तहत हुई योग प्रतियोगिता

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा। पूरे शहर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्साह हर ओर दिखने लगा है। धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं से लेकर सरकारी विभाग मिलकर योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।

इसी श्रृंखला में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वाधान में बीते 15 जून से प्रारंभ हुए योग सप्ताह के तहत सेंट्रल पार्क, आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा में योग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुधा एम सागर की मौजूदगी में गायत्री योग परिवार, भारतीय योग संस्थान, निधि एनर्जी सेंटर आदि ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान योग प्रशिक्षिका निधि बेदी ने योग की विभिन्न गूढ़ क्रियाओं से अवगत कराते हुए उनका अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि हमें योग और ध्यान का परस्पर मेल मिलाकर चलना चाहिए। इन दोनों के मिलने से व्यक्ति में चेतना का स्तर भी जाता है, योग से जहां शारीरिक व्याधियां दूर होती हैं, वहीं ध्यान से मानसिक शांति मिलती है। मन के नकारात्मक विकार दूर होकर सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान योग प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। आयुर्वेदिक चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ नवल सागर ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को आयुष विभाग द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए आयुष विभाग लगातार सक्रिय रहता है। विभाग के प्रमुख चिकित्सालयों पर नियमित योग प्रशिक्षकों की तैनाती रहती है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ योग प्रशिक्षक केपी सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ लोकेंद्र प्रताप सिंह, ढाल चंद्र प्रजापति, सीमा दुबे, आरपी गुप्ता, अनीशा बानो आदि मौजूद रहे।

See also  Agra Woman Attacked, Accused Still Roaming Free

See also  आगरा: इधर पुलिस सो रही उधर खुलेआम बिक रही स्मैक, वीडियो वायरल
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.