दीपक शर्मा,अग्रभारत
छटीकरा। जैंत थाना क्षेत्र के गांव देवी आट्स में तमंचे की नोक पर भेड़ बकरियों को तमंचे की नोक पर टाटा पिकअप में लाद कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जांच शुरू कर दी है। गांव देवी आट्स में शनिवार की अलसुबह करीब 1 दर्जन हथियार बंद अज्ञात बदमाशों ने एक बाड़े में बंधे 4 दर्जन से अधिक भेड़ और बकरी लूट कर ले गए। भेड़ बकरियों की की आवाज सुनकर आए पशु पालकों को बदमाशों ने तमंचे दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली। दहशत में आए पशु पालक चुपचाप सारा माजरा देखते रह गए। वही आरोपी आसानी से घटना को अंजाम देकर मवेशियों को लूट कर फरार हो गए। एक ही रात में गौ तस्करी के बाद मवेशी लूट की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वही थाना प्रभारी अरुण पवार ने बताया तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।